धमाकेदार एक्शन,टाइगर-दिशा पटानी की बिकाऊ जोड़ी और शानदार लोकेशन के बूते ‘बागी- 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. ये फिल्म पद्मावत के बाद इस वर्ष बेहतरीन शुरुआत करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है।फिल्म भले ही क्रिटिक्स को खास नहीं लगी हो, लेकिन मसाला फिल्म देखने वालों को पसंद आ रही है। फिल्म को मल्टीप्लेक्स से बेहतर रिस्पांस सिंगल स्क्रीन्स सिनेमाघरों में मिला है। अरसे बाद छोटे शहरों के सिनेमाघरों में भीड़ देखी गई।पहले दिन ही बागी-2 ने 15 करोड़ बटोर लिए जो शाहरुख खान और अक्षय कुमार की फिल्म से भी बेहतर ओपनिंग मानी जा रही है. पहले वीकेंड पर फिल्म के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
‘बागी-2′ तेलुगु फिल्म क्षणम की हिंदी रीमेक है.फिल्म का बजट लगभग 75 करोड़ बताया जा रहा है. जिसमें 60 करोड़ प्रोडक्शन कॉस्ट है, लगभग 15 करोड़ फिल्म के प्रमोशन और मार्केटिंग पर लगाए गए हैं. भारत में इस फिल्म को लगभग 350 स्क्रीन्स और विदेश में 625 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. यह फिल्म 4125 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. इसे 45 देशों में एकसाथ रिलीज किया गया है. एडवांस बुकिंग के लिहाज से देखें तो यह टाइगर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म हो सकती है.बागी की रफ़्तार यही रही तो फिल्म जल्द ही 100 करोडी क्लब में शामिल हो सकती है. और अगर ऐसा हुआ तो ये फिल्म टाइगर श्रॉफ के करियर के लिए संजीवनी का काम करेगी .