जब संपत्ति विवाद को लेकर चर्चा में रहे ये फिल्मी कलाकार

0
1550

“बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया” ये कहावत तो आपने अक्सर धन के लोभियों के मुँह से सुना ही होगा। मगर क्या आप जानते फिल्मों में अक्सर धन-संपत्ति के त्याग का आदर्श बनने वाले फ़िल्मी कलाकार असल जिंदगी में पुरखों की संम्पति के लिए किस तरीके से आपस में लड़ते है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ फिल्मी कलाकारों की किस्से लेकर आये है जिनके घर में संपत्ति को लेकर महाभारत मचा. कई का मामला तो कोर्ट में लंबित है.

यश चोपड़ा की फिल्म ‘दीवार’ में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर जिस फ़िल्मी मां को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ खड़े थे, उसी मां के असली बेटे कमरे को लेकर कोर्ट की दहलीज पर पहुँच गए. फिल्म अभिनेत्री निरूपा रॉय के नेपियन्सी रोड स्थित 3000 स्कवॉयर फ़ीट बंगला है. पिछले साल पति कमल रॉय की मृत्यु के बाद बंगले पर मालिकाना हक़ के लिए दोनों बेटों किरण और योगेश के बीच तकरार हुई.

प्रिया राजवंश

बॉलीवुड में प्रोपर्टी को लेकर ये कोई पहला विवाद नहीं है. इससे पहले भी संपत्ति को लेकर फ़िल्मी परिवार के झगडे सामने आते रहे हैं. चेतन आनंद के परिवार में हुए संपत्ति विवाद में अभिनेत्री प्रिया राजवंश को अपनी जान गंवानी पड़ी. मीडिया रिपोर्ट की माने तो फिल्म अभिनेत्री प्रिया राजवंश हत्याकांड में चेतन आनंद के दो बेटों केतन और विवेक आनंद के अलावा प्रिया की नौकरानी माला चौधरी और अशोक स्वामी को उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है. प्रिया को फिल्मों में लाने का श्रेय चेतन आनंद को ही जाता है. वे 23 मार्च 2000 को उनके जुहू स्थित बंगले में मृत पाई गई थीं. इस विवाद की जड़ भी संपत्ति ही है. प्रिया, चेतन आनंद की जायदाद में केतन और विवेक के साथ बराबर की साझीदार थीं और यही उनकी मौत की वजह भी बनी.

फिल्म जगत के ओ.पी.नैयर जैसे संगीतकार को भी संपत्ति विवाद के चलते अपने आख़िरी दिन ठाणे में एक अजनबी परिवार के बीच गुजारना पड़ा.

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपने वसीयत को लेकर खुलासा किया. उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता के बीच बराबर-बराबर बाँटने का ऐलान किया. यह बिग बी का एक दूरदर्शी कदम था, लेकिन इसने बॉलीवुड के संपत्ति विवाद की कड़वी सच्चाई से लोगों को जरूर अवगत करवा दिया.

मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में स्थित 4.5 एकड़ में फैले कमालिस्तान स्टूडियो की स्थापना कमाल अमरोही ने 1958 में की थी. उनके मृत्यु के बाद बेटे ताजदार, शानदार और बेटी रुखसार के बीच झगड़ा शुरू हो गया. अभिनेत्री प्रीति जिंटा का नाम भी इस विवाद से जुड़ा. शानदार अमरोही ने प्रीती जिंटा को अपनी दत्तक पुत्री माना था. इसलिए प्रीति जिंटा ने शानदार अमरोही की करीब छह सौ करोड़ रुपये की संपत्ति पर दावा कर दिया. जिसमें कमालिस्तान स्टूडियो व उनका आवास कमाल महल भी शामिल था. हालांकि बाद में प्रीती ने खुद को इस विवाद से अलग कर लिया.

संपत्ति विवाद से अभिनेता दिलीप कुमार भी नहीं बच सकें. दिलीप कुमार और उनके दो भाइयों के बीच मुंबई के पाली हिल के पॉश एरिया में संपत्‍ति को लेकर विवाद हो चुका है. दिलीप के भाई एहसान और असलम ने इस बंगले पर अपना दावा ठोंका था, लेकिन कोर्ट में वो अपना पक्ष नहीं रख पाए और मामला खारिज हो गया.

अपने ज़माने के सुपर स्टार राजेश खन्ना भी संपत्ति विवाद अछूते नहीं रहे ‘आशीर्वाद’ बंगले को लेकर उनकी लिव-इन पार्टनर अनिता आडवाणी और पत्नी डिंपल कपाड़िया के बीच का विवाद भी जगजाहिर ही है. इस बंगले को खन्ना के परिवार वालों ने पिछले साल ही मुंबई के एक बिजनेसमैन को बेच दिया था.

इन बड़े विवादों के अलावा अभिनेत्री नूतन और मां शोभना समर्थ भी प्रॉपर्टी को लेकर आमने-सामने आ चुकी थी. इसमें जीत नूतन की हुई.

अमीषा पटेल ने अपने पिता अमित पटेल पर उनके धन का ठीक से प्रबंधन न करने और उसके दुरुपयोग का आरोप लगाया था. बाद में उन्‍होंने इस मामले में अपने चाचा को भी घसीट लिया था.

मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी और उनकी बहन श्रीलता के बीच भी संपत्‍ित को लेकर विवाद हो चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here