बॉलीवुड में दोस्ती और दुश्मनी सब मौसम के हिसाब से तय होती है.मौसम बदला नहीं कि कट्टर से कट्टर दुश्मन भी एक हो जाते हैं.डिम्पल कपाडिया और अमृता सिंह को ही ले लीजिये .सनी देओल को लेकर कभी दोनों के बीच जानी दुश्मनी थी. अमृता सिंह ने पूरे मीडिया के सामने डिंपल के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया था जिसे यहाँ दोहराना मुमकिन नहीं .लेकिन ऐसा लगता है कि समय ने दोनों के जख्मों को भर दिया है .इन दिनों डिंपल, अमृता सिंह और उनकी बेटी सारा अली खान के संकटमोचक के रूप में दिखाई दे रही है.
बता दें कि सारा अली खान अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ ‘ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.फिल्म की शूटिंग आधी पूरी होने के बाद इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने अपने हाथ खींच लिए और फिल्म लटक गई .सारा का भविष्य अधर में लटकते देख अमृता सिंह परेशान हो गयी.उन्होंने अपनी परेशानी जब डिंपल को बताई डिंपल ने उनकी मदद करने का जिम्मा उठाया और अपने दोस्त रोनी स्क्रूवाला से फिल्म को 15 करोड़ का फायनेंस करवा दिया.इस तरह केदारनाथ की शूटिंग फिर से शुरू हुई .अमृता सिंह डिंपल की इस मेहरबानी से काफी खुश है .जाहिर है दोनों की दोस्ती इन दिनों बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी हुई है