‘ पद्मावती’ को लेकर कोई विवाद नहीं -भंसाली 

0
1195

‘पद्मावती’ को लेकर  बढ़ते  विरोध प्रदर्शन और विवाद से परेशान निर्देशक संजय लीला भंसाली ने आनन-फानन में एक विडियो मेसेज जारी कर फिल्म से जुड़े विवाद को अफवाह बताया है।  संजय लीला भंसाली के मुताबिक़ , ‘मैंने फिल्म ‘पद्मावती’ बेहद ईमानदारी, मेहनत और जिम्मेदारी से बनाई है।  यह फिल्म उनकी वीरता और आत्म बलिदान को नमन करती है। कुछ अफवाहों की वजह से यह फिल्म विवादों का मुद्दा बन गई है। 

फिल्म को लेकर सबसे बड़ा विवाद ये है कि फिल्म में रानी ‘पद्मावती’ और अलाउदीन खिलजी के बीच कोई ड्रीम सीक्वंस दर्शाया गया है। भंसाली के मुताबिक़ ‘हमारी फिल्म में रानी ‘पद्मावती’ और अलाउदीन खिलजी के बीच  ऐसे कोई भी सीक्वंस नहीं है, जो किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए और जज्बातों को तकलीफ हो। हमने इस फिल्म को बहुत ही जिम्मेदारी से बनाया है। राजपूत मान-मर्यादा का पूरा खयाल रखा है।’  

पद्मावती विवाद में नेताओं के कूदने के कारण ये मामला पूरी तरह सियासी रंग ले चुका है. जयपुर के पूर्व राजघराने की पद्मिनी देवी और दीया कुमारी ने ऐतिहासिक तथ्यों को गलत ढंग से पेश किये जाने को लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया और कहा है कि यदि तथ्यों को गलत ढंग से दिखाया गया तो वे खुलकर विरोध करेंगे। भाजपा विधायक दीया कुमारी ने कहा, मैं अभी निजी तौर पर फिल्म पद्मावती में इतिहास के तथ्यों को अलग ढंग से पेश किये जाने का विरोध कर रही हूं। यदि आवश्यकता पडी तो अन्य मंच से भी विरोध करूंगी। केन्द्रीय कृषक एवं कृषक कल्याण राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी पद्मावती में इतिहास के साथ किये गये संभावित छेड़छाड़ पर कहा, ‘ऐतिहासिक तथ्यों के साथ यदि छेड़छाड़ होती है तो समाज विरोध करता है।’

इस बीच, राजस्थान करणी सेना के पदाधिकारी महिपाल सिंह मकराना ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली को चेतावनी दी है कि फिल्म में इतिहास के तथ्यों को गलत ढंग से पेश नहीं करें वरना फिल्म को राजस्थान में रिलीज नहीं होने देंगे और विरोध करेंगे। उन्होंने फिल्म निर्माता से कहा है कि फिल्म के किरदार अलाउद्दीन खिलजी रणवीर सिंह और पद्मावती दीपिका पादुकोण को साथ न दिखाएं वरना विरोध के लिए तैयार रहे।

गौरतलब है कि जयपुर में ‘पद्मावती’ की शुरूआती शूटिग के दौरान राजस्थान करनी सेना के कथित सदस्यों ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया और शूटिंग स्थल पर सामान की तोड़फोड़ की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here