आखिर राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया को क्यों नहीं दिया तलाक ! Bollywood Aajkal

0
4426

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के रिश्ते काफी जटिल और उलझे हुए रहे. शादी के दस साल बाद बाद ही दोनों अलग हो गए. काका का घर छोड़ने के बाद डिम्पल फिल्मों में बिजी हो गयी. जल्द ही उनका सनी देओल के साथ रोमांस भी शुरू हो गया और अगले दस सालों तक सनी और डिंपल का एक्स्ट्रामैरिटल रोमांस चलता रहा. डिंपल के इन कारनामों के बावजूद काका ने उनसे तलाक नहीं लिया जिसकी वजह से उनके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही टीना मुनीम ने उनका साथ छोड़ दिया. आखिर क्या वजह थी कि डिंपल और सनी देओल के लिवइन रिलेशन के बावजूद काका ने डिंपल को तलाक देने से इंकार कर दिया जबकि डिंपल कई बार तलाक के पेपर काका के घर भिजवा चुकी थी.


राजेश खन्ना डिम्पल के फिल्मों में काम करने के सख्त खिलाफ थे जबकि डिंपल अपने फ़िल्मी करियर को लेकर काफी संजीदा थी लेकिन काका की जिद्द के कारण उन्हें मायूस हो कर घर-गृहस्थी में ध्यान लगाना पड़ा. डिम्पल और काका के बीच इस बात को लेकर मनमुटाव तो पहले से चल ही रहा था. लेकिन जैसे ही दोनों के बीच टीना मुनीम की एंट्री हुई मामला गंभीर हो गया. काका और टीना मुनीम फिल्म ‘सौतन’ की शूटिंग के दौरान काफी करीब आ गए. फिल्म को लेकर टीना ने काका के घर आना-जाना भी शुरू कर दिया. डिम्पल और टीना दोनों ही गुजरात से ताल्लुक रखते थे इसलिए उनके बीच अच्छी दोस्ती भी हो गयी. असली खेल तब शुरू हुआ जब सौतन की शूटिंग के लिए फिल्म की यूनिट मॉरीशस जाने की तैयारी करने लगी. डिंपल ने भी काका के साथ वहां जाने की जिद्द पकड़ ली और आखिरकार काका मान गए. शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना और टीना मुनीम के बीच डिंपल की मौजूदगी के बावजूद रोमांस के अंकुर फूटने लगे. दोनों की निकटता जब डिम्पल के लिए बर्दाश्त से बाहर हो गयी तो एक दिन उन्होंने अचानक बिना किसी को बताए मुंबई की फ्लाइट पकड़ ली और फिर डिम्पल कभी काका के घर यानि आशीर्वाद वापस नहीं लौटी.

डिम्पल का कांटा निकलते ही खन्ना और टीना मुनीम का रास्ता साफ़ हो गया और जब वो मुंबई वापस लौटे तो उनसे पहले उनके रोमांस की ख़बरें फ़िल्मी सर्कल में पहुँच चुकी थी. खन्ना टीना मुनीम के साथ लिवइन रिलेशन में रहने लगे. डिम्पल ने रमेश सिप्पी की फिल्म ‘सागर’ से अपनी नई पारी शुरू कर दी. ‘मंज़िल-मंज़िल’ के दौरान डिम्पल को सनी देओल के रूप में नयी मंज़िल नजर आई तो उन्होंने काका को तलाक का नोटिस भेज दिया लेकिन काका ने इस नोटिस को रिसीव करने से ही इंकार दिया. ये बात जब टीना मुनीम को पता चली तो दोनों के बीच काफी झगडे भी हुए और उन्होंने काका का घर छोड़ दिया. इसके साथ ही दोनों के रिश्ते हमेशा के लिए ख़त्म हो गए.

दरअसल काका की असली कमजोरी थी उनकी दोनों बेटियां- रिंकी खन्ना और ट्विंकल खन्ना जिससे वो बहुत प्रेम करते थे. उन्हें डर था कि तलाक के बाद वो दोनों बेटियों पर अपना अधिकार खो देंगे जो उन्हें मंजूर नहीं था. कहा जाता है कि काका आधी-आधी रात को अपने बच्चों की एक झलक देखने डिम्पल के घर के आस-पास मंडराया करते थे लेकिन डिंपल अपने दोनों बच्चों को सख्त पहरे में रखती थी. बच्चों को लेकर काका की इसी दीवानगी ने सनी देओल से रिश्ते ख़त्म होने के बाद डिम्पल के दिल में काका को लेकर इज्जत बढ़ाने में अहम् रोल अदा किया. बावजूद इसके काका ने अपने घर में डिम्पल की वापसी को लेकर कोई कोशिश नहीं की. हालाँकि दोनों ने ‘जय जय शिवशंकर’ में एक साथ काम भी किया और लोकसभा चुनाव के दौरान डिम्पल ने काका के लिए चुनाव प्रचार भी किया.

दोनों की इस बढ़ती निकटता से सबको लगने लगा था कि शायद दोनों फिर से एक हो जाएं लेकिन काका ने अपनी चाहत के बावजूद सनी देओल के साथ एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर को लेकर डिम्पल को कभी माफ़ नहीं किया. जीवन के आख़िरी दिनों में जब डिम्पल ने काका के घर आना-जाना शुरू किया तो लोगों को लगा कि शायद इस बार बात बन जाए. लेकिन अपनी फौलादी जिद्द के साथ काका ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. काका की मौत के बाद डिम्पल घंटों काका की लाश के साथ लिपट कर रोती रही थी. डिम्पल के ये आंसू पाश्चाताप के थे या कुछ और ये कहना वाकई मुश्किल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here